अडकी: शहीद रमेश सिंह मुंडा की स्मृति में अड़की में चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
अड़की प्रखंड के मदहातू पंचायत स्थित चलकद मैदान में शहीद रमेश सिंह मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार, 08 नवंबर 2025 को विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्राहम सोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मागो बोदरा, संतोष बंडिग, प्रेम मुंडा, संतोष कुमार, रतन मुंडा, नीयरन बंडिग, सिंगा म