सुल्तानपुर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने महिला से मांगे ₹4 लाख, फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूल किए ₹1 लाख
सुल्तानपुर की एक महिला ने रविवार रात 10 बजे कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने नवंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर royal yadav 664 आईडी से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी। आरोपी ने खुद को खीरी के साहबजपुर बसढ़िया का सुरेश कुमार यादव बताया।दिसंबर में पीड़िता नौकरी के लिए पुणे गई। वहां पता चला कि सुरेश भी पुणे में काम करता है। चार महीने