मसौढ़ी: तारेगना में आरपीएफ पुलिस बैरक का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
Masaurhi, Patna | Dec 14, 2025 14 दिसंबर 2025 — गया रेल खंड के तारेगना रेलवे थाना क्षेत्र में पास में स्थित रेलवे लाइन के किनारे से लगभग तीन दर्जन से अधिक दुकानें हटाकर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के लिए पोलिस बैरक बनाये जाने का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। यह कदम केंद्र सरकार के प्रायोजित योजना के तहत 10 बेड वाले, कुल 2,800 वर्ग फुट के पुलिस बैरक के निर्माण के लिए लिया गया है।