महेशपुर: जान लेने की नीयत से मारपीट, घायल को लेकर थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन
महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीपुर गांव निवासी सह वादी माजेम शेख ने सोमवार को शाम 5 बजे को थाना में आवेदन देकर दुबराजपुर गांव निवासी विकास लेट के खिलाफ जान मारने के नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका 32 वर्षीय बेटा नज़रुल इस्लाम गांव के बाहर कलम बागान में जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है