मनोहरपुर: मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड के कुढ़ना गांव में पुल का शिलान्यास हुआ
मनोहरपुर - पश्चिमी सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, मनोहरपुर विधायक जगत मांझी और जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कुढ़ना गांव के समीप कुढ़ना और ढीपा को जोड़ने वाले कोयल नदी में बनने वाले पुल का शिलान्यास किया