बड़ौद: डग बड़ौद रोड पर कुंडीखेड़ा निवासी युवक की खड़ी इनोवा कार का कांच तोड़ा गया
थाना बड़ोद से मंगलवार शाम 5 बजे प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक फरियादी अमित सूर्यवंशी पिता दुले सिंह सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुंडी खेड़ा थाना झारड़ा ने थाना बड़ोद पर शिकायत दर्ज करवाई कि डग मार्ग स्थित सांदीपनि विद्यालय में छात्रों के बीच हुई कहासुनी के मामले में समझाईश के लिए आया हुआ था, फरियादी ने बताया कि उसकी इनोवा कार एमपी 09 बीसी 4481 तहसील क