मौदहा: सिसोलर में नलकूप का स्टार्टर खराब, पेयजल के लिए मचा त्राहिमाम
विकासखण्ड की बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में जल निगम की टंकी में पानी पहुंचाने वाले नलकूप का स्टार्टर खराब होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा निर्मित पानी की टंकी में कोई न कोई समस्या बनी रहती है। कभी मोटर फुंक जाता है तो कभी स्टार्टर खराब हो जाता है। ऐसे में