बड़वाह: बड़वाह के बावड़ीखेड़ा से साइलेंट किलर कहे जाने वाले करैत प्रजाति के जहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया
मध्यप्रदेश के बड़वाह महेश्वर रोड स्थित बावड़ीखेड़ा में बीती रात साइलेंट किलर कहे जाने वाले जहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया।बावड़ीखेड़ा निवासी राजेश वर्मा ठेकेदार को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस पास अपने घर में एक सांप आता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद राजेश वर्मा ठेकदार के द्वारा स्नेक रेस्क्यूर प्रेम ग्वाल वंशी को सांप निकलने की सूचना दी गई।