लक्सर: लक्सर के सुगर मिल ग्राउंड में लगे पटाखा बाजार में पटाखा विक्रेता निराश
लक्सर व हरिद्वार देहात क्षेत्र में पटाखा विक्रेता निराश हैं क्योंकि इस बार पटाखों की बिक्री कम हो रही है। लोग इको-फ्रेंडली यानी इलेक्ट्रिक पटाखों की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे पटाखा विक्रेताओं को लगता है कि उनका सामान नहीं बिक पाएगा। आज सोमवार दोपहर 12:00 बजे शुगर मिल परिसर में लगे पटाखा बाजार के कुछ पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार पटाखा बिक्री मध्यम रहेगी