शेरगढ़: नाडी के आगोर से 1 करोड़ का 22 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त, डीएसटी व शेरगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 6 वाहन जब्त, तस्कर फरार
जिला स्पेशल टीम और शेरगढ़ पुलिस ने सेखाला पुलिस चौकी क्षेत्र के देड़ा गांव की साद में बड़ी कार्रवाई करते हुए नाड़ी के आगोर में तिरपाल बिछाकर छिपाकर रखा 22क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।इसकी अनुमानित कीमत 1करोड़ है।पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे के सहारे रेतीले धोरों की ओर भाग निकले,जबकि मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली,तीन क्रेटा कार दो अन्य पकड़े।