नोआमुंडी: धनतेरस पर खरीदारी के लिए गुलजार रहा नोवामुंडी बाजार
धनतेरस को खरीदारी करने को लेकर गुलजार रहा नोवामुंडी बाजार ,18 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से ही धनतेरस को लेकर नोवामुंडी बाजार काफी गुलजार रहा सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बाजार की ओर निकल पड़ी थी धनतेरस को लेकर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ था शाम के समय बाजार में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी और बाजार में पैर रखने का भी जगह नहीं थी रोड खचाखच भरा