गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मनोकामना के साथ मथुरा के धौली प्याऊ निवासी राजेश ने कछला गंगा घाट से कांवड़ यात्रा की शुरुआत की। राजेश लगभग 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा करीब 10 दिनों में पूरी कर मूर्ति कुंज स्थित बड़े महादेव मंदिर में कांवड़ अर्पित करेंगे।बताया कि यह कांवड़ यात्रा वह गौ माता के सम्मान, धर्म और राष्ट्र कल्याण की कामना को लेकर है।