डीडीहाट: डीडीहाट के सीडी़ गांव में मानसिक रूप से बीमार बेटी ने मां पर किया हमला, मां हुई घायल
डीडीहाट के सीड़ी गांव में मानसिक रूप से बीमार बेटी ने अपनी मां पर हमला कर घायल कर दिया।सोमवार लगभग सांय 6:00 मिली जानकारी के अनुसार महिला को उपचार के लिए डीडीहाट लाया गया है।ग्राम प्रधान सोनी चुफाल ने बताया कि सीड़ी गांव में 80 वर्षीय चंचला देवी और उनकी 45 साल की अविवाहित बेटी विमला चुफाल रहती हैं।विमला की दिमागी हालत ठीक नहीं है।