लदनिया: लदनियां थाने के गजहरा के समीप बीरपुर चौक से चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया,हथियार बरामद, केश दर्ज
थाना क्षेत्र के गजहरा - ललमनियां मुख्य सड़क स्थित पिंडरौन बीरपुर चौक से पुलिस ने हथियारबंद दो अपराधियों को दबोचा। कार्रवाई शनिवार की देर रात चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी बीसीओ कमलजीत कुमार की देखरेख में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआई सच्चिदानंद सिंह, पुअनी कार्तिक भगत ने पुलिस बल के अन्य कर्मियों के साथ की। मामले में लदनियां थाना पहुंचकर एसडीपीओ ने जानकारी