भिंड नगर: दबोहा पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल
दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 11 बजकर 30 मिंट पर एक ही बाइक पर सबार होकर हरनाथपुरा निवासी शांति नामक महिला और दीपाली,बट्टू,पिंकू जा रहे थे तभी सामने से तेज़ रफ़्तार आ रही बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसने बाइक सामने से टक्कर मार दी जिसकी बजह से बाइक पर सबार शांति नामक महिला और दीपाली,बट्टू,पिंकू घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शांति नामक महिला और दी