पटेरा: वनगांव के पास चलती बाइक से गिरी महिला घायल, 108 वाहन से सिविल अस्पताल भेजी गई
Patera, Damoh | Oct 25, 2025 बनगांव के पास चलती बाइक से महिला गिरकर घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे करीब अशोकरानी पति हरिओम पाल निवासी तिदनी जो कि अपने बेटे कमलेश के साथ दमोह से लौट रही थी कि बनगांव के पास चलती बाइक से महिला गिरकर घायल हो गई जिसे 108 वाहन से सिविल अस्पताल भेजा गया जहां से प्रथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।