अन्तागढ़: अंतागढ़ में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर चांद की पूजा-अर्चना की
अंतागढ़ में आज सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर निर्जला करवा चौथ कब व्रत रखा।इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में सुबह से उत्साह देखने को मिला।महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर देर रात चांद निकलने के बाद चांद का पूजा अर्चना कर चलनी से चांद समेत अपने पति का दर्शन किए और पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा।