सुपौल: लोकहा थाना अध्यक्ष आलमगीर अंसारी को ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से नम आंखों से दी विदाई
Supaul, Supaul | Sep 15, 2025 सुपौल: जैसे बेटी की विदाई हो ऐसे हुआ थानेदार का फेयरवेल, भावुक करने वाली तस्वीरें आम तौर पर पुलिसकर्मियों को लेकर आम जनमानस में नेगेटिव इमेज रहती है. ऐसे में उनके किसी थाने में आने या जाने को लेकर कोई खास कौतुहल आम लोगों में नहीं होता. लेकिन, जिले के एक थानेदार का जब तबादला दूसरी जगह किया गया तो क्षेत्र के लोग भावुक हो गए. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया औ