चेनारी: रोहतास का शेरगढ़ किला होगा प्लास्टिक मुक्त, 50 रुपए शुल्क लगेगा, वापसी में लौटाने पर मिलेगी राशि
रोहतास का शेरगढ़ किला होगा प्लास्टिक मुक्त, 50 रुपए लगेगा शुल्क, वापसी में लौटाने पर मिलेगा राशि रोहतास जिले में वन विभाग ने शेरगढ़ ट्रेक एवं किला पर स्वच्छता बनाए रखने, वन्यजीव सुरक्षा और प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए एक पहल किया है। जिसमें पर्यटकों से 50 रुपए का सुरक्षा शुल्क लिया जाएगा ।