सतबरवा: लोहरापोखरी-नौरंगा से करमा सीवाना तक सड़क मरम्मत शुरू, उप प्रमुख कामख्या नारायण यादव ने की पहल
सतबरवा के उप प्रमुख कामख्या नारायण यादव ने बुधवार को अपने निजी खर्च से धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरापोखरी के मुनी भुइयां के घर से नौरंगा होते हुए करमा सिवाना तक जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत शुरू करा दी। उपप्रमुख को लोहरा पोखरी तथा नौरंगा के सुरेंद्र विश्वकर्मा, सत्यनारायण मिस्त्री, जय मंगल मिस्त्री, विनोद मोची, विकास मिस्त्री का साथ मिल रहा है।