सनावद: सनावद में कलश निष्ठापन के साथ मुनिराज के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का 2552वाँ निर्वाणोत्सव मनाया गया
सनावद मे चतुर्मासरत युगल मुनिराज के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का 2552 वाँ निर्वाणोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जैन समाज के सन्मति जैन काका ने मंगलवार दोपहर ढाई बजे बताया की नगर में चतुर्मासरत मुनि श्री साध्य सागर जी व मुनि श्री विश्वसुर्य सागर जी महाराज के सानिध्य मे दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मे पंचामृत अभिषेक पूजन के पश्चात निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया।