जैतपुर: जैतपुर के कोसम टोला में बैल की लड़ाई से गिरी दीवार, बकरी की मौत
जैतपुर के कोसम टोला में दो बैल की लड़ाई से एक कच्ची दिवाल गिर जाने से एक बकरी की मौत हो गई। बकरी दीवाल के किनारे बंधी हुई थी, जिससे बकरी की मौत हो गई। घटना के बाद बैल मालिक और बकरी मालिकों के बीच विवाद शुरू हो गया घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया है। वीडीओ मंगलवार सुबह 10 बजे सामने आया है।