जोधपुर: कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर पार्षद टंकी पर चढ़ा
जोधपुर के कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 2 से पार्षद दलपत वैष्णव गुरुवार सुबह 11:00 बजे टंकी पर चढ़ गया।मौके पर प्रताप नगर एसीपी रविंदर बोथरा एक्शन नेमीचंद गहलोत इंडियन राधा रानी भी पहुंचे और पार्षद से समझाइश कर नीचे उतरा गया।