उन्नाव: उन्नाव थाना दही क्षेत्र अंतर्गत कुमेदान खेड़ा में युवक पर उसके परिवार के लोगों ने किया हमला, युवक ने दी जानकारी
Unnao, Unnao | Sep 15, 2025 उन्नाव थाना दही क्षेत्र अंतर्गत को कुमेदान खेड़ा में एक युवक पर उसी के परिवार लोगों ने किया हमला युवक ने दी जानकारी आपको बता दें कि पूरा मामला उन्नाव के थाना दही क्षेत्र अंतर्गत को कुमेदान खेड़ा का है जहां युवक पर उसी के परिवार के चाचा और उनके लड़कों ने हमला बोल दिया पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई ईट से युवक पर हमला हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।