भोगनीपुर: मीरपुर पुखरायां में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, सीएचसी पुखरायां में किया गया उपचार
बरौर थाना क्षेत्र केे डुढीयामऊ के सूरज शुक्रवार को किसी कार्य के चलते पुखरायां आए थे। देर शाम वापस लौटते समय शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मीरपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर घायल का उपचार किया गया है।