भोगनीपुर: पुखरायां कस्बे में मुख्य मार्ग के दोनों ओर पीडब्लूडी, राजस्व, नगर पालिका की टीम ने नाप लगाए निशान, कस्बेवासी हुए सशंकित
पुखरायां कस्बे में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे राजस्व नगर पालिका व पीडब्लूडी की संयुक्त टीम ने मुख्य मार्ग के दोनों ओर नाली से 25 फुट नाप कर निशान लगाए गए। नापजोख होने के चलते कस्बेवासी सशंकित हो गए। वहीं नाली व फुटपाथ पर सामान रखे दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।