बैसि: बायसी के पूरब चौक पर ऑटो-टोटो चालकों की मनमानी बरकरार, अतिक्रमण हटने के बाद भी सड़क पर जमघट, बुजुर्ग हादसे से बचे
बायसी अनुमंडल मुख्यालय के पूरब चौक पर अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिख रहा है। ऑटो और टोटो चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। चालक चौक के बीचोंबीच वाहन खड़ा कर पैसेंजर बैठाने का काम कर रहे हैं, जिससे चौक पर हर समय भीड़ बनी रहती है और लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।