बौंसी: चचरा गांव में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया
Bausi, Banka | Sep 14, 2025 लौढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत चचरा गांव में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित रविवार करीब 11 बजे किया गया। आयोजित इस शिविर का नेतृत्व राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने किया। सुबह से ही ग्रामीण अपनी समस्याओं और कागजात लेकर शिविर स्थल पर जुटने लगे। शिविर में विभिन्न मौजा से आए कुल 260 रैयतों ने अपनेे आवेदन जमा किए। लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही।