जावरा: जावरा-मंदसौर हाईवे पर रिछा चांदा फंटा पर कार और ट्रक की भिड़ंत, कार सवार दो घायल
Jaora, Ratlam | Sep 26, 2025 जावरा मंदसौर हाईवे ग्राम रिछाचांंदा फंटा पर आज शुक्रवार 26 सितंबर को सुबह 10:30 बजे एक हुंडई कंपनी की कार का चालक रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने अपना ट्रक तेज गति लापरवाही पूर्व चलाते हुए कार की आगे साइड टक्कर मारी जिससे कार में सवार ड्राइवर भावतिक पिता खीमान भाई चावड़ा व साथी तुषार पिता अश्विन भाई कांबोरिया दोनों निवासी जामनगर गुजरात घायल हुए।