टिकारी: पार परैया मध्य विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन, परैयाखुर्द मुखिया ने छात्रों की प्रतिभा सराही
Tikari, Gaya | Jan 29, 2026 मध्य विद्यालय पार परैया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार दोपहर में हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता व वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। अतिथि परैयाखुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों और कलाकृतियों का बारीकी से अवलोकन कर सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित हु