बड़े बचेली: किरन्दुल-किरन्दुल श्री राघव में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदर कांड सामुहिक पाठ का होगा आयोजन
बैलाडीला देव स्थान समिति और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किरन्दुल श्री राघव मंदिर प्रांगण में दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को रामायण मानस पाठ मंडली एवं अध्यात्मिक धार्मिक भजन जस मंडली और नगर परिवार के उपस्थित समस्त श्रद्वालु भक्तजनों के माध्यम से सामुहिक श्री रामचरितमानस सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित किया गया हैं।