28 दिसंबर दिन रविवार शाम 5:30बजे राष्ट्रीय चेतना स्वदेशी संकल्प और सांस्कृतिक गौरव के सशक्त संदेश के साथ 6दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का गरिमाई में ऐतिहासिक समापन हुआ 23 से 28 दिसंबर तक इस महोत्सव में शक्ति, भक्ति, और शौर्य, के प्रतीक वीर भूमि को स्वदेशियों निर्भर भारत की पहल करने वाले जिले के रूप में स्थापित किया ।