नरवल: महाराजपुर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ओमनी ट्रक में घुसी, ओमनी चालक की हुई मौत
महाराजपुर थानाक्षेत्र में प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर रूमा के पास तेज रफ्तार ओमिनी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।हादसे में फतेहपुर के ग्राम असोथर के कोंडर बउंडर निवासी चालक उमेश सोनी की मौत हो गई।चचेरे भाई रमेश ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह रोजाना फतेहपुर से कानपुर रामादेवी तक सवारियां ढोता था।