दाउदनगर: दाउदनगर शहर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
कनाप स्थित एक निजी नर्सिंग इंस्टिट्यूट के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार की दोपहर 1:00 बजे दाउदनगर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली नगर परिषद कार्यालय के पास से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुई। छात्र-छात्राओं के हाथों में जागरूकता संबंधित नारे लिखित तख्तियां थी।