पुलिस थाना छत्तरगढ़ क्षेत्र में मारपीट व वाहन से घसीटने का एक मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी जगदिशराम पुत्र पप्पूराम भाट , उम्र 28 वर्ष, निवासी नापासरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश की। परिवादी ने बताया कि नापासरिया सड़क मार्ग पर आरोपी कम्मू खा ओर दो अन्य ने उसके पिता से मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया।