खींवसर: जयपुर ग्रामीण के लोकसभा सांसद राव राजेन्द्र सिंह नागौर पहुंचे, खींवसर विधायक ने किया स्वागत
जयपुर ग्रामीण के लोकसभा सांसद राव राजेन्द्र सिंह आज गुरूवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान नागौर पहुंचने पर भाजपा कार्यालय में खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, खींवसर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिडीयासर, मूण्डवा नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत ने सांसद का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।