बेगुं: बेगू विधायक डॉक्टर धाकड़ ने लालबाई फूलबाई चौक में लेब का उद्घाटन किया, जीवन धारा के वाहन को हरी झंडी दिखाई
बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने नगर के लाल में फूलबाई चौक में लैब का उद्घाटन कर जीवन धारा के वाहन को हरी झंडी दिखाई शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी। नगर के लालबाई फूलबाई चौक में बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ के द्वारा धरणीधर डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन कर जीवन धारा के नए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर टीम जीवन दाता के सदस्य मौजूद रहे।