बदायूं: पटना देवकली के निकट पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार शिक्षक और उनकी बेटी को टक्कर मारी, शिक्षक की मौत, बेटी घायल
Budaun, Budaun | Jun 24, 2025 बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के पटना देवकली के निकट पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार शिक्षक व बेटी को टक्कर मार दी। जिसमें शिक्षक सियानंद की मौत हो गई। जबकि बेटी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल सियानंद के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।