मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत देवउठनी ग्यारस पूजा संपन्न हुई है मुहूर्त अनुसार नागरिकों में बड़ा उत्साह देखा गया घर-घर मुहूर्त अनुसार शनिवार के दिन शाम होते ही घर-घर पूजा संबंध हुई है भक्तों द्वारा विधि विधान से देवउठनी ग्यारस की पूजा की पटाखे चलाएं दी प्रचलित कर महा आरती की शंख बजाए।