गाडरवारा: गाडरवारा तहसील में पुरानी परंपरा के अनुसार देवउठनी ग्यारस की पूजा मुहूर्त अनुसार हुई
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत देवउठनी ग्यारस पूजा संपन्न हुई है मुहूर्त अनुसार नागरिकों में बड़ा उत्साह देखा गया घर-घर मुहूर्त अनुसार शनिवार के दिन शाम होते ही घर-घर पूजा संबंध हुई है भक्तों द्वारा विधि विधान से देवउठनी ग्यारस की पूजा की पटाखे चलाएं दी प्रचलित कर महा आरती की शंख बजाए।