उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र के गोल्हवापुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पागल कुत्तों ने घर के बाहर बंधे चार जानवरों पर हमला कर उन्हें नोच डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह जानवर बेनी पुत्र नथुनी के बताए जा रहे हैं, जिन्हें करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी एक भैंस के बच्चे की जान जा चुकी है।