कलान: थाना कलान पुलिस टीम ने NBW वांछित 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलां पुलिस में ब्ल्यू में वांछित चल रहे तीन फरार आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की है जिसके अंतर्गत उन्होंने (1). रामवीर पुत्र गिरवर निवासी ग्राम सथरा धर्मपुर थाना कलान . रघुराई राठौर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना कलान व (3). राकेश पुत्र चन्द्रपाल यादव निवासी ग्राम सथरा को गिरफ्तार किया।