छाता: छाता में खेर वाली मैया मंदिर में तोड़फोड़ की खबर पर क्षेत्राधिकारी ने किया खंडन, ग्रामीणों में फिर भी आक्रोश
Chhata, Mathura | Nov 23, 2025 कस्बा छाता में खेर वाली मैया की प्रतिमा को क्षति पहुंचने से कहते घटना को लेकर शनिवार को हड़प्पा मच गया मंदिर में असामाजिक तत्वों ने छैनी हथौड़े से प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया इसके बाद आस्था को लेकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने जांच के बाद कहा की मूर्ति का चोला स्वयं उतर गया लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। घटना का खंडन करते हुए शांति की