वज़ीरगंज: वजीरगंज: हुड़राही तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद बरामद
Wazirganj, Gaya | Sep 20, 2025 वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् हुड़राही तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद शनिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद निकाला। लक्ष्मीपुर निवासी 50 वर्षीय रामोतार मांझी शुक्रवार को स्नान करने के समय उक्त तालाब में डूब गये थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गया भेज दिया है