भोगांव: ग्राम बरौली में 7 दिवसीय भागवत कथा के समापन पर ग्राम प्रधान ने भंडारे के लिए घी के टीन और फल बांटे
शनिवार को दोपहर तीन बजे भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान बरौली प्रेमदास आरामशीन वालों ने पहुंचकर कथा वाचक शास्त्री कुमारी संगीता एवं उनके स्टाफ को माला एवं शॉल पहनाकर एवं रुपए भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भंडारे के लिए कथा आयोजक उपदेश सिंह राजपूत, अभिलाख, धनीराम शंखवार को घी के टीन फल आदि......