गोलमुरी-सह-जुगसलाई: भुइयांडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ जदयू का प्रदर्शन, डीसी ऑफिस पर खोला मोर्चा
जमशेदपुर के भुइयाँडीह इलाके में हाल ही में सड़क चौड़ीकरण अभियान के दौरान दर्जनों घरों को तोड़े जाने के खिलाफ अब राजनीतिक दल भी मुखर हो गए हैं। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड की जिला इकाई ने सोमवार को 2 बजे जिला मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनका विरोध सड़क चौड़ीकरण से नहीं, बल्कि इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से है।