हरदा: हरदा में 16 सितंबर को होगा यूरिया उर्वरक का वितरण
Harda, Harda | Sep 14, 2025 आज 14 सितंबर शाम 6 बजे उपसंचालक कृषि जे. एल. कास्दे ने बताया कि किसानों को उर्वरक का वितरण 16 सितंबर को प्रातः 8 से किया जाएगा। किसानों को सुगमता से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सेवा सहकारी समिति अबगाँवकला 22 मेट्रिक टन, मेट्रिक टन में भंडारित कराया गया है कृषक भाई पैक्स समिति के नियमित सदस्य पात्रतानुसार यूरिया उर्वरक क्रय कर सकते है।