पलवल जिले में यातायात पुलिस का खौफ बेपरवाह वाहन चालकों में नजर नहीं आ रहा. एक डंफर जो बिना नंबर के तो था ही साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया. हरफली रोड़ पर यह डंफर तेज रफ्तार में दोड़ रहा था लेकिन बड़ी बात ये रही कि पलवल शहर से हरफ़ली तक मार्ग पर नेशनल हाइवे होते हुए बिना नंबर प्लेट के डंफर को किसी यातायात पुलिस कर्मी ने नहीं रोका