मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बंधपुरा पंचायत के बसंत गांव स्थित पोखर में मछली पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर हमला मामले में शनिवार दोपहर करीब दो बजे में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें सरपंच फहद आजम उर्फ राजन समेत पांच एवं 6 अज्ञात को आरोपित किया गया है। थानेदार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।