जयपुर: पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ने शातिर मोबाइल चोर हारून उर्फ समीर और मोसिम को 9 महंगे स्मार्ट मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Sep 22, 2025 दोनों ही आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों के अंदर लोगों को अपनी बातों में उलझा करके और मोबाइल फोन को पार कर देते थे।आरोपी ऐसे लोगों को टारगेट करते थे।जो नशा करने की आदि थे।आरोपी उनके साथ-साथ लग जाते थे।जो नशा करते थे।और मौका लगते ही मोबाइल चोरी कर निकल जाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में अब तक दो दर्जन से ज्यादा अधिक वारदातों का अंजाम देना स्वीकार किया है।