हनुमानगढ़: अधिवक्ता से मारपीट मामले में गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
आपसी रंजिश में अधिवक्ता से मारपीट कर उसे घायल करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में सांकेतिक धरना लगाकर रोष जताया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रथम तल पर धरना लगाकर बैठे वकीलों से आईजी हेमंत शर्मा ने वार्ता की। बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने आईजी को ज्ञापन सौंपा।